
जयपुर। संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की 127वीं जयंती के आज मनाई जा रही है। कहते हैं दूध का जला छाछ को भी फूकफूकर पीता हैं। दरअसल 2 अप्रेल को हुए उपद्रव के बाद जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात की गई हैं। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जयंती पर जिले में सभी कार्यक्रमों के शांतिपूर्वक आयोजन के लिए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किए हुए हैं। उपखण्ड अधिकारियों को इस बात के लिए पाबन्द किया गया है कि उनके क्षेत्र में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की कोई भी नई प्रतिमा संभागीय आयुक्त, जयपुर की अनुमति के बगैर नहीं लगाई जाए। यहीं नहीं किसी भी तरह की शोभायात्रा के लिए पूर्व में ही अनुमति लेनी होगी। अम्बेडकर जयंती पर पूर्व के वर्षों में शोभा यात्रा के लिए जो अनुमति जारी की गई है, सिर्फ उन्हीं की सशर्त अनुमति के लिए उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। किसी भी नई शोभा यात्रा या रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी। जयपुर में भी राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा हैं। सभी उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू अभिलेख निरीक्षक व पटवारियों को 24 घण्टे अपने अपने मुख्यालय पर रहने और सभी को अपने मोबाइल ऑन रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त किए गए।।