
हंगरी के प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ऑफर के बाद देश की घटती आबादी पर ब्रेक लग सकता है. उनका कहना है कि जिन परिवार के पास एक से ज्यादा बच्चे रहेंगे, उन्हें वित्तीय मदद दी जाएगी. सरकार उन्हें कई तरह की सब्सिडी जारी कर सकती है।
हंगरी में अभी प्रति महिला 1.45 बच्चे हैं. यूरोपीय देशों में औसत 1.58 है.
40 से कम उम्र की महिला यदि शादी करती है, तो सरकार उसे करीब 27 हजार पौंड की आर्थिक मदद देगी. इस पर नाम मात्र का ब्याज लिया जाएगा।
ऐसी महिलाएं (जिनके पास तीन या चार बच्चे हैं) यदि बड़ी गाड़ी खरीदना चाहती है, तो उसे करीब सात हजार पौंड की सब्सिडी दी जाएगी।
हंगरी के पीएम को उम्मीद है कि इससे देश की आबादी में सुधार होगा।