अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि श्री करतारपुर साहिब सिखों की आस्था से जुड़ा है. वह इस मामले को पाकिस्तान सरकार के सामने रखें और श्री करतारपुर साहिब गुरूद्वारा में होने वाले विभिन्न पर्वों पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करतारपुर तक कॉरिडोर खोले जाने की गुजारिश करें।
इस बार श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए करतारपुर साहिब का रास्ता खुलवाने की मांग पंजाब सरकार की तरफ से की जा रही है. बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले का करतारपुर क्षेत्र भारत-पाकिस्तान सीमा पर है।