
मुंबई। फिल्मकार आनंद एल.राय अपनी आगामी फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म उम्मीद से अधिक बेहतर हो।
इस समय ‘जीरो’ की शूटिंग न्यूयॉर्क में चल रही है। इस बीच शूटिंग के सेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शाहरुख इस फिल्म की शूटिंग पर काफी मेहनत कर रहे हैं।
खबर के अनुसार शाहरुख ने फिल्म में पानी के अंदर भी कुछ सीन किए हैं। जिसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।
खबरों की मानें तो इस सीन को करने के लिए शाहरुख ने पानी के अंदर कई खतरनाक किस्सों पर शूटिंग की हैं। पता हो कि बीते दिनों ‘जीरो’ का दूसरा टीजर रिलीज हुआ। दूसरे टीजर में शाहरुख खान के साथ सलमान खान भी नजर आए हैं। टीजर में बॉलीवुड के दोनों खान की काफी बेहतरीन कैमिस्ट्री देखने को मिली। 1 मिनट 21 सेंकेड का यह टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया था।
फिल्म में शाहरुख के अलावा आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का अब तक टीजर रिलीज हुआ है। जिसमें शाहरुख एक बोने का किरदार कर रहे हैं। ‘जीरो’ के 21 दिसंबर को रिलीज होने की संभावना है। आपके बता दें कि ‘जीरो’ एक रोमांटिक फिल्म है. यह हिमांशु शर्मा लिखित और राय द्वारा निर्देशित है।