
मुंबई। अभिषेक बच्चन की पसंदीदा अभिनेत्री अभी भी ऐश्वर्या राय बच्चन ही हैं। अभिषेक ने ऐश्वर्या की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फन्ने खां’ देखी। फिल्म देखने के बाद अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या की जमकर तारीफ की है।
अभिषेक ने फिल्म देखने के बाद अपने ट्विटर पेज पर लिखा है- ”अभी-अभी मैंने फन्ने खां देखी क्या खूबसूरत फिल्म है फिल्म एक अच्छा मैसेज देती है पूरी टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं फिल्म आपको इमोशनल कर देगी। अनिल कपूर राज कुमार पीहू दिव्या दत्ता सभी ने काफी अच्छा काम किया है। साथ ही मिसेज ऐश्वर्या हमेशा की तरह मेरी फेवरेट रहीं। आगे के लिए शुभकामनाएं।”
ये फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज़ हुई है। फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ‘फन्ने खां’ का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया है। फिल्म में ऐश्वर्या राय ने एक सिंगर की भूमिका निभाई है।
हाल ही में इस बात की पुष्टि हुई है कि ऐश्वर्या और अभिषेक फिर से एक फिल्म में साथ काम करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का नाम गुलाब जामुन है। यह फिल्म अनुराग कश्यप बनाएंगे। करीब 8 साल के बाद दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी।