मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। मलाइका अक्सर जिम के बाहर स्पॉट होती रहती हैं लेकिन इस बार मलाइका जिम के बाहर नहीं बल्कि जिम के अंदर करतब दिखाती नजर आ रही हैं। मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया साइड पर कुछ मिनटों पहले एक वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में मलाइका का स्टंट करते हुए जिम में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा काफी तल्लीनता के साथ वर्कआउट करती दिख रही हैं। बात दें मलाइका का वर्कआउट वीडियो उनके फैन्स के लिए काफी इंस्पाइरिंग है। बात दें यह पहली बार नहीं हैं जब मलाइका अरोड़ा जिम में इस तरह से करतब दिखा रही हैं। इससे पहले भी मलाइका ने अपने फैन्स को लुभाते हुए इस तरह के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बेहद मनमोहक तस्वीरें वायरल होती दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में मलाइका अरोड़ा एक बार फिर हॉट अंदाज़ सामने आया हैं। इन फोटोज में मलाइका अरोड़ा ब्लैक कलर के बोल्ड ड्रेस में रैंप वॉक करते हुए फोटोशूट करवाया है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग कर चुकी हैं। आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा फिल्म ‘पटाखा’ के एक आइटम सॉन्ग में दिखाई दे रही हैं। इस आइटम सॉन्ग में मलाइका को खूब पसंद किया जा रहा हैं।
सनी लियोनी इसलिए नहीं करना चाहाती थी ‘गेम आॅफ थ्रोन्स’ में एक्टिंग
————————————————————————-