
लंदन : क्रोएशिया के मिडफील्डर मैटओ कोवाचिक इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब चेल्सी में एक साल के लिए लोन पर शामिल हुए हैं। ‘ईएसपीएन’ के अनुसार, स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने लंदन स्थित क्लब से गोलकीपर थिबॉट कोर्टुआ को खरीदा है और इस सौदे के हिस्से के रूप में कोवाचिक एक साल के लिए चेल्सी से खेलेंगे।
कोवाचिक रूस में हुए 2018 फीफा विश्व कप में फाइनल तक पहुंची क्रोएशिया की टीम का अहम हिस्सा थे। उन्हें मेड्रिड पर लगातार मैच खेलने का मौका नहीं मिला और चेल्सी में वह टीम को अभिन्न अंग बनना चाहेंगे।
उनके चेल्सी में आने से क्लब के मिडफील्डर टीमो बकायोको लोन पर इटली के क्लब एसी मिलान में शामिल हो सकते हैं।
कोवाचिक 2015 में 2.7 करोड़ पाउंड की ट्रांसफर फीस पर इटली के क्लब इंटर मिलान से रियल में शामिल हुए थे। वह क्लब के साथ तीन चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुके हैं।