
बगवाड़ा में घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जब पुलिस ने मौका मुआयना किया तो मृतक की पहचान अभिषेक सिंह शेखावत के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र नेता रह चुका है।
वहीं शव के पास ही कुछ दूरी पर अभिषेक की कार भी खड़ी हुई मिली है. जिसमें ड्राइवर सीट के पास वाली सीट पर कीटनाशक गोलियों के खाली पैकेट पाए गए हैं. जिसके चलते पुलिस अभिषेक की ओर से विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या करने का अंदेशा जता रही है।
[पुलिस अधिकारी का बेटा है मृतक]
बगवाड़ा में मृत मिले पूर्व छात्रसंघ नेता अभिषेक सिंह शेखावत के पिता राम सिंह पुलिस में एएसपी के पद पर कार्यरत हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले घरेलू क्लेश के चलते राम सिंह की पत्नी भी घर छोड़ कर चली गई थी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक के शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।