
अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के फैंस के लिए खुशखबरी है। इन दोनों को जो फैंस दोबार सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखना चाहते हैं उन्हें बस इनकी फिल्म ‘गुड न्यूज’का इंतजार है। अब इस फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी ये मिली है कि उनका लुक कैसा होगा ये बात सामने आ गई है। करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार ने एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है।
इस फोटो में करीना कपूर एक ब्लू ड्रेस में सनग्लासेस पहने हुए हैं। साथ ही उनके हेयरस्टाइल भी काफी अलग है। फोटो में अक्षय के साथ करीना कपूर जहां पाउट बनाते हुए दिख रही है। तो वहीं, अक्की एकदम हंसते हुए दिख रहे हैं। अक्षय कुमार ने फोटो में ब्राउन कलर का सूट पहना है और साथ ही करीना की ही तरह के सन ग्लासेस पहने हुए हैं। फोटो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है- माई मंडे मोटिवेशन बेबो, अपने सुपर ग्लैमरस को-स्टार के साथ तालमेल बैठाते हुए
अप्रैल में रखी जाएगी अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का नींव
इस फिल्म में करीना और अक्षय कुमार पति पत्नी के किरदार में दिखने वाले हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है जो माता-पिता बनना चाहते हैं लेकिन प्रेग्नेंट न हो पाने के चलते सेरोगेसी का सहारा लेते हैं। अक्षय कुमार और करीना कपूर के अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी भी अहम किरदार में है। ये उस कपल की भूमिका निभाएंगे जो सेरोगेसी में लीड स्टार्स की मदद करता है।
अक्षय कुमार ने करीना के साथ हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। जबकि दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी नवंबर से ही फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं। इससे पहले हम करीना और अक्षय कुमार को कई फिल्मों में साथ देख चुके हैं। इनमें- कमबख्त इश्क, ऐतराज, अजनबी, टश्न और बेवफा जैसी फिल्मों के नाम है।