
नई दिल्ली। आज दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ कॉलेजों की वेबसाइट हैक होने की घटना सामने आई। हालांकि जल्द ही वेबसाइट को रिकवर कर लिया गया। कॉलेजों की वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ नज़र आ रहा था। जिसे बाद में रिकवर किया गया।
इससे पहले मई के महीने में जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट हैक हो गयी थी, जिसको लगभग आठ घंटे बाद रिकवर किया गया था। हैकरों ने जामिया की वेबसाइट पर ‘हैप्पी बर्थडे पूजा’ लिखा था। जिसके बाद फिर से हैक कर लिखा गया था सॉरी, आई हेव बॉयफ़्रेंड- पूजा।
वेबसाइट हैक के बाद सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी लगातार इस बात को अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा कर रहे हैं। अभी किसी व्यक्ति या संगठन ने हैकिंग की जिम्मेदारी नहीं ली है।