राजस्थान: पुलिस को वसूली देकर बेधडक़ गौतस्करी, ग्रामीणों ने गौतस्कर पकडक़र पुलिस को सौंपा, वायरल वीडियो में खुली पुलिस की पोल
भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना इलाके का मामला
महानगर संवाददाता
भरतपुर/पहाड़ी। जिले में पुलिस की गौतस्करों से सांठ-गांठ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस को वसूली देकर बेधडक़ गौतस्करी की जा रही है। पहाड़ी इलाके में ग्रामीणों ने एक गौस्तकर को पकडक़र पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चार बछड़े एवं एक गाय को मुक्त करवाकर लोडिंग टेम्पो को जब्त किया है। वहीं गौतस्कर का एक चौकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे वह पुलिस को वसूली देकर इलाके से निकलने की बात कह रहा है। हालांकि पुलिस वसूली की बात से इंकार कर रही है। मामले की सच्चाई जानने के लिए एसपी देवेंद्र विश्नोई ने जांच कामां वृताधिकारी प्रदीप यादव को सौंपी है।
क्या था मामला :- दरअसल 27 फरवरी की सुबह गोपालगढ़-पहाड़ी मार्ग पर गांव बुराना में ग्रामीणों ने एक लोडिंग टेम्पो चालक को पकड़ा था, टेम्पो की तलाशी में चार बछड़े और एक गाय निर्दयतापूर्वक भरी हुई थी। गोवंश के बारे में सन्तुष्टपूर्वक जबाव नहीं देने पर ग्रामीणों ने चालक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने मेडिकल के बाद गोवंश को कामां में गोशाला भिजवा दिया, जबकि लोडिंग टेम्पो को जब्त किया गया है। वहीं पुलिस ने गौतस्करी के आरोप में गांव बख्शुका थाना पहाड़ी निवासी हारून खान (47) को गिरफ्तार कर अगले दिन कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया था। सोमवार को रिमांड पूरा होने पर उसे कोर्ट में पेश कर जेसी भिजवा दिया गया।
सात सौ रूपए में निकली गाड़ी :- ग्रामीणों ने हारून को पकडक़र उससे पूछताछ की तो उसने चौकाने वाले खुलासे किए। हारून ने बताया कि वह प्रतिदिन गोपालगढ़ थाना इलाके से गोवंश की गाड़ी लेकर निकलता है, वह थाने के टीआई को एक हजार रूपए प्रतिदिन देता है तथा घटना वाले दिन भी वह सात सौ रूपए टीआई को देकर आया था। इस दौरान वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगे।
हरियाणा में बेचते है गोवंश :- पहाड़ी थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी हारून से पूछताछ में सामने आया था कि वह यह गोवंश हरियाणा ले जा रहा था। हरियाणा में गोवंश बेचने पर उसे अच्छा मुनाफा मिलता है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। गौरतलब है कि काफी समय से कामां सर्किल से हरियाणा के लिए गोतस्करी होती आ रही है, लेकिन पुलिस कभी इस अपराध पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगा पाई है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप प्रदर्शन की दी चेतावनी :- अखिल भारतीय गुर्जर महासभा राजस्थान के प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह बैंसला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पहाड़ी एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर गौतस्करों से सांठ-गांठ में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 10 दिन में यदि कार्यवाही नहीं हुई तो जनरक्षा एवं सामाजिक समरसता मंच के माध्यम से आंदोलन कर उपखंड कार्यालय पर ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मनीष शर्मा, राजवीर दायमा, शहाबुद्दीन वकील, जगदीश लोधा, प्रदीप, सत्यप्रकाश, सचिन गुर्जर, महावीर, विक्रम, देवेन्द्र सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इनका कहना है
वायरल वीडियो में आरोपी के बयान कहीं मान्य नहीं होते है, उससे किस हालात में यह बयान दिलवाए गए हैं। इसकी कोई पुष्टि नहीं है। टीआई की पोस्ट जिले में केवल एक है। फिर भी वायरल वीडियो की जांच कामां सीओ प्रदीप यादव को सौंपी गई है। जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
देवेंद्र विश्नोई, पुलिस अधीक्षक, भरतपुर
वायरल वीडियो में गौतस्कर के बयान बिलकुल असत्य है। 27 फरवरी को एसपी के निर्देश पर अलसुबह तीन से छह बजे तक स्वयं जाब्ते के साथ इलाके में गश्त पर था। इस दौरान कोई भी गोतस्करी का टेम्पो इलाके में नहीं आया। छह बजे के बाद पूरा जाब्ता थाना आ गया।
पूरन सिंह, थानाप्रभारी एसआई गोपालगढ़
क्राइम